June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चीन में दो बच्चों की नीति में किया बड़ा बदलाव, घटती जन्मदर से चिंता में है चीन

 2,626 total views,  2 views today

चीन में अब दो बच्चों की निति को खत्म कर दिया है। यह बड़ा फैसला घटती जनसंख्या को देखते हुए लिया गया है। चीन में बड़ी संख्या घटती जनसंख्या से गिरावट दर्ज की गई है, जिससे चीन में यह खतरे के संकेत भी है। जिसके बाद अब दो बच्चे पैदा करने वाली नीति को पूरी तरह खत्म कर दिया है। चीन ने आबादी की बढ़ती उम्र और देश की दीर्घकालिक आर्थिक संभावनाओं के लिए खतरा पैदा करने वाली घटती जन्म दर को रोकने के लिए यह फैसला लिया है।

तीन बच्चे पैदा करने की नीति हुई लागू-

चीन में घटती जनसंख्या को देखते हुए तीन बच्चे पैदा करने की नीति लागू हो गई है। जिससे चीन में जनसंख्या वृद्धि हो और आर्थिक सुधार हो। चीन में जन्मदर में कमी से चिंता बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है। चीन की ओर से सोमवार को घोषणा की गई कि हर जोड़े को अब तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी।

2016 में लागू हुई थी दो बच्चे पैदा करने की नीति-

चीन ने 2016 में ही एक बच्चा नीति को खत्म करके दो बच्चों की नीति को लागू किया था। इसके पीछे तर्क यह दिया गया था कि देश में तेजी से बढ़ रही बुजुर्गों की संख्या की वजह से उसकी अर्थव्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिससे दो बच्चे पैदा करने की नीति लागू की गई थी।