Site icon Khabribox

बड़ी खबर: CBSE ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, दिल्ली, उत्तराखंड समेत इन राज्यों के स्कूल शामिल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने देश भर के 20 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है।

20 स्कूलों की मान्यता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई ने स्कूलों की संबद्धता और परीक्षा उपनियमों में निहित प्रविधानों और मानदंडों की जांच के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह स्कूल नियम विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ कदाचार में लिप्त थे।

जारी की अधिसूचना

जिसकी अधिसूचना जारी की गई है। जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि “देश भर के सीबीएसई स्कूलों में यह जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य छात्रों को पेश करने के विभिन्न कदाचार कर रहे थे। साथ ही “उम्मीदवारों और रिकॉर्ड भी सही नही था। जिसके बाद निम्नलिखित स्कूलों को असंबद्ध और डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।”

यह नाम शामिल

इन स्कूलों की लिस्ट में दिल्ली के 5 और उत्तर प्रदेश के तीन स्कूल हैं। वहीं केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दो-दो स्कूल हैं। जबकि,जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और असम के एक-एक स्कूल शामिल हैं।

Exit mobile version