देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है।
तीन आतंकी ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना ने बड़ा आतंक रोधी अभियान ‘ऑपरेशन किलर’ चलाया। जिसमे सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मंगलवार को सेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान शोपियां के जंगलों में कई आतंकियों के घिरे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद अभियान चलाया गया। जिस पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन हार्डकोर आतंकी मारे गए हैं। तीनों पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य बताए गए हैं।
एक्स पर दी जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जिसमे कहा, “13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने विशेष खुफिया सूचना दी थी कि शोपियां के शोकल केलर में आतंकवादियों की मौजूदगी है। इसके बाद भारतीय सेना ने तलाशी और आतंकियों को खत्म करने का अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन जारी है।”