Site icon Khabribox

बड़ी खबर: आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराया

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य से आर्टिकल 370 हटाने की शक्ति राष्ट्रपति के पास निहित थी। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को सही माना है। 5 जजों की बेंच ने ‘अनुच्छेद 370’ को समाप्त करने के मोदी सरकार के फैसले को सही करार दिया है। शीर्ष अदालत के पांच जजों जजों की पीठ में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। CJI ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय जब जम्मू-कश्मीर भारत में विलय हुआ था उसी समय उसने अपनी संप्रभुता छोड़ दी थी। इसलिए जम्मू-कश्मीर का संविधान भारतीय संविधान के अंदर ही आएगा।

2019 में खत्म किया गया था अनुच्छेद 370

केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए यह विधेयक पारित कराया था। साल 2019 में ही केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सब मिलाकर 18 याचिकाएं दायर की गई थीं।

जल्दी कराएं चुनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम केंद्रीय निर्वाचन आयोग को निर्देश देते हैं कि राज्य के नए परिसीमन के अनुसार यहां 30 सितंबर 2024 तक चुनाव संपन्न कराए जाएं। इसके अलावा राज्य का दर्जा भी जल्दी ही बहाल कर दिया जाए।

Exit mobile version