बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रथम चरण के मतदान शुरू, यह दिग्गज नेता मैदान पर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के आज मतदान हो रहें हैं।

मतदान शुरू

बिहार की सभी 243 सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण के लिए आज 6 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान चल रहे हैं और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले फेज के लिए आयोग ने बूथ पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) की सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से मतदान रिपोर्टिंग जैसे तकनीकी नवाचारों को लागू किया है। सुबह सात बजते ही 45341 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलना है। वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों में 2135 बूथों पर वोट 5 बजे तक पड़ेंगे। पहले चरण में वर्तमान सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राजद नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बाहुबली अनंत सिंह समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान पर उतरे हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान होगा।