April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में कटी सूर्पणखा की नाख, सुन्दर अभिनय से रोशनी, स्मृति ने मोहा दर्शकों का मन

इन दिनों सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नवरात्रि और रामलीला से नगरी जगमग हो गयी है । देर रात तक चलने वाली रामलीला में काफी दर्शक कलाकारों का हौंसला बढ़ाने पहुँच रहे हैं । नंदादेवी, धारानौला व एनटीडी व राजपुरा में लोग देर रात तक लीला का आनंद उठा रहे हैं।

दोनों नृत्यांगनाओं ने किया सुन्दर अभिनय

वहीँ लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में सोमवार की रात सूर्पणखा नासिका छेदन हुआ। जिसमें शूर्पणखा की भूमिका में योगेश जोशी ने निभाई, मगर नर्तकी के रूप में स्मृति तिवारी और रोशनी बिष्ट ने सुन्दर अभिनय किया । दोनों नृत्यांगना ने काफी वाह – वाह बटोरी । दोनों नृत्यांगनाओं ने बताया कि उनके सुन्दर अभिनय का निर्देशन शिक्षिका चंचल तिवारी द्वारा किया गया । यहां राम की भूमिका निकिता शाह लक्ष्मण की गीतांजलि रावत व सीता की बरखा निभा रही हैं।

इसके बाद खर दूषण का प्रसंग मंचित हुआ

इसके बाद खर दूषण का प्रसंग मंचित हुआ। इसमें विनीत बिष्ट व कंचन बिष्ट ने अभिनय किया  । सीता हरण से पहले मारीच व रावण संवाद हुआ। मारीच की भूमिका ललित साह ने निभाई वहीँ रावण की भूमिका में मनोज शाह व ललित जोशी ने योगी रावण की भूमिका निभाई  ।