कल दिनांक 25/09/21 को “ऑपरेशन इस्माइल” अभियान के अंतर्गत AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट )टीम द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालात में घूमते हुए एक बालक को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई।
पापा के डांटने पर 3 माह पहले घर से हरिद्वार आया
तो बालक बताया ताहिरपुर सीमापुर गोल चक्कर शाहदरा दिल्ली का रहने वाला है व बताया कि पापा के डांटने पर 3 माह पहले घर से हरिद्वार आ गया था, व अब मुझे घर की याद आ रही है,
AHTU टीम द्वारा मौके से बालक का रेस्क्यू कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बालगृह राशनाबाद में प्रविष्ट कराया गया। बालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिजनों की तलाश जारी है। बताते चले कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का मुख्य उद्देश्य बंधुआ मजदूर, देह व्यापार और बाल श्रम पर अंकुश लगाना है।