March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (30 अप्रैल,दक्षिणी गोलार्ध के कुछ हिस्सों में वर्ष का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण)

◆ सरकार ने पवन हंस लिमिटेड के सरकारी शेयर के समूचे 51 प्रतिशत की बिक्री के लिए स्टार-9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की अधिकतम बोली और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण को मंजूरी दी है।

◆ मनीला में एशिया चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स में पी वी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में आज सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ को हराया।

◆ उत्तर प्रदेश में विभिन्न मस्जिदों और मंदिरों से बाईस हजार से अधिक लाउड स्पीकर हटाये गए।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत अपने कुशल स्‍टार्टअप तंत्र के बल पर विश्वव की सबसे तेज वृद्धि की अर्थव्यवस्था की ओर।

◆ लेफ्टिनेंट जनरल बाग्गावल्ली सोमाशेकर राजू पहली मई को उप सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

◆ चीन ने कहा – कोविड-19 महामारी के कारण भारत में रूके कुछ भारतीय विद्यार्थियों को चीन लौटने का परमिट देने को तैयार।

◆ अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के ख़िलाफ़ ईद के बाद छिड़ सकती है जंग, पूर्व जनरल ने किया एलान।

◆ रूस और ईरान से तेल और गैस ख़रीदने के मामले में भारत ने कहा- हम अपना हित देखेंगे।

◆ कानपुर देहात के बारा गांव में पाकिस्तान के नागरिकों के नाम पर ज़मीन दर्ज़ होने का मामला सामने आया है।

◆ उत्तराखंड के काफी मामले लंबित है जिसके जल्द निस्तारण के लिए हम अनुरोध करते रहे हैं। कल बैठक में जो भी सुझाव आएंगे उसके अनुसार आगे काम करेंगे: कल प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के साथ होने वाली बैठक पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी।

◆ देश के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अनुमान है कि बढ़ती गर्मी की वजह से देश में बिजली की मांग चार दशक में सबसे ऊंचे स्तर पर है।