June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ब्रेकिंग न्यूज़: क्वारब पुल में बने गढ्ढे, यातायात हुआ बाधित, यहां से होकर गुजरेंगेे वाहन

 3,349 total views,  2 views today

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे बन रहे हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक़्कतें हो रही है। बारिश के कारण अल्मोड़ा- क्वारब पुल में गड्ढे हो गए हैं, जिससे यह मार्ग बंद रखा गया है। अल्मोड़ा जाने वाले पढ़े ये खबर।

पुल के गड्ढे की मरम्मत की वजह से ये पुल कितनी देर रहेगा बन्द-

अल्मोड़ा में भी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते सड़कों पर भी गड्ढे बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से इस पुल के गड्ढे की मरम्मत की जा रही है। इसलिए यह पुल आज दिनांक 01/06/2021 की प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बंद किया गया है।

पुल की मरम्मत का काम जारी-

जिसके बाद से पुल की मरम्मत का काम जारी है।  जिसके लिए मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के कर्मचारी पुल की मरम्मत में जुटे हैं। पुल की मरम्मत पूर्ण होने के पश्चात पुनः अपडेट्स किया जाएगा।

तब तक इन रास्तों से जाएंगे वाहन-

1 नैनीताल, भवाली, ज्योलीकोट से अल्मोड़ा जाने वाले बड़े वाहन खैरना रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जाएंगे।
2 भीमताल से अल्मोड़ा जाने वाले वाहन खुटानी से होते हुए जाएंगे।