Site icon Khabribox

ब्रेकिंग न्यूज़: चितई में कालिधार मंदिर के समीप मोड़ पर फंसा ट्रक, लगा लंबा जाम

चितई में कालिधार मंदिर के समीप आज सुबह करीब 9.30 बजे बेरीनाग को कोलतार( डामर) ले जा रहा एक भारी भरकम ट्रक मोड़ काटते हुए चढ़ाई में फंस‌ गया है। मोड़ पर फंसे होने के कारण ट्रक ना आगे बढ़ पा रहा है ना ही पीछे। जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

जाम में फंसी दो एंबुलेंस

https://khabribox.com/wp-content/uploads/2021/10/VID-20211003-WA0018.mp4

मरीज को लेकर जा रही दो एंबुलेंस भी इस जाम में फंस‌‌ गई थी । मरीज की हालत को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मरीजों को जाम से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह 9.30 बजे से अभी 12 बजे तक वहां पुलिस प्रशासन से कोई भी मौजूद नहीं है जिससे यात्रियों में काफी रोष है। काफी देर से जाम में फंसे होने से लोगों को बहुत दिक्कत आ रही हैं।

Exit mobile version