Site icon Khabribox

रानीखेत: एक लाख की रिश्वत लेते हुए लोनिवि के दो इंजीनियर रंगे हाथ पकडे़ गए, पढ़िए पूरी खबर

रानीखेत: विजिलेंस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग रानीखेत के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी और सहायक अभियंता हितेश कांडपाल को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आख्या देने के एवज में शिकायत कर्ता से 3 लाख रूपए की मांग की

अभियंताओं द्वारा शिकायत कर्ता से बार रैस्टोरेंट हेतु आख्या देने के एवज में उक्त धनराशि की डिमांड की गई थी।  जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने वर्ष२०१९अपने रैस्टोरेंट में बार लाइसैंस के लिए जिलाधिकारी के यहां आवेदन किया था।जिस पर जिलाधिकारी ने आवेदन के साथ खाद्य विभाग ,आबकारी विभाग और लोनिवि की आख्या देने को कहा गया।दो विभागों की आख्या मिलने के बाद लोनिवि के उपरोक्त अभियंताओं ने आख्या देने के एवज में शिकायत कर्ता से 3 लाख रूपए की मांग की ,बाद में एक लाख में बात तय हुई।

पुलिस अधीक्षक ने सतर्कता विभाग की एक टीम गठित कर अभियंताओं को रंगे हाथ पकड़ा

इधर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता को इस बावत पत्र लिख कर शिकायत की।
इस पर पुलिस अधीक्षक ने सतर्कता विभाग की एक टीम गठित की, जिसने आज रानीखेत मालरोड स्थित लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के दोनों अभियंताओं को एक लाख रुपया शिकायत कर्ता से लेते हुए रंगे हाथ पकडा़।

Exit mobile version