पंजाब से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा-
नवजोत सिंह सिद्धू को हाल ही में पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया था। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दिया है लेकिन वह पार्टी में बने रहेंगे। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘आदमी के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं। मैं कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा।