Site icon Khabribox

क्वारब मार्ग पर बसों का संचालन अब भी बंद, अधिक किराया देकर लंबा सफर तय करने को‌ मजबूर यात्री

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब के पास दरकी पहाड़ी के बाद आवाजाही कम हो‌ रहीं हैं। एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी बसों का संचालन नहीं हुआ है।

क्वारब-हल्द्वानी एनएच पर बसों का संचालन बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल रविवार को भी इस मार्ग पर बसों का संचालन नहीं हो सका। जिससे यात्री अतिरिक्त किराया चुकाकर सफर करने को मजबूर हो गए हैं। यहां रविवार को नौंवे दिन भी अल्मोड़ा-क्वारब-हल्द्वानी एनएच पर बसों का संचालन नहीं हो पाया। इससे कम किराए में बसों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे लोगों को 43 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर अल्मोड़ा-रानीखेत-खैरना होते हुए तराई की ओर से सफर करना पड़ रहा है। साथ ही किराया भी अधिक लग रहा है।

Exit mobile version