June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 1 की मौत, 04 घायल

 1,600 total views,  2 views today

अल्मोड़ा,विकास खंड के मरचूला गोलीखाल मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह पीतल नगरी के पास  हुई कार दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से रामनगर भेजा गया है। राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। 

डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें 5 लोग सवार थे।

क्षेत्र के राजस्व उप निरक्षक कौशल चौहान ने बताया बुढाकोट से रामनगर को जा रही  स्विफ्ट डिजायर कार  डीएल 5 सीएफ 4117 प्रात: लगभग 9 बजे पीतलनगरी  के कूपी के पास  डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे 5 लोग सवार थे। इनमें से  मेहरबान सिंह 60  पुत्र राजे सिंह निवासी बुढाकोट सल्ट की मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य 4 हुए घायल

वाहन चला रहे हरीश सिंह 32 पुत्र मेहरबान सिंह बुढाकोट, लक्ष्मी देवी 35 पत्नी प्रसन्न राम व गुड्डी देवी 50  पत्नी हिम्मत राम निवासी  भैसिया गंगाश्री सल्ट तथा जगत राम 41 पुत्र राजाराम भौनडाड़ा सल्ट  घायल हो गए।

पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया

राजस्व के साथ ही रेगुलर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को रामनगर भेजा गया ।