आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती है, जो दिल को झकझोर कर रख देती है। ऐसी एक खबर अमरोहा से सामने आई है। अमरोहा के गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीओ दफ्तर के पास खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई। जिसमें कार में सवार उत्तराखंड के बिजली विभाग के एसडीओ की मौत हो गई। वही चालक और मृतक के माता पिता की मौत हो गई।
ट्रक के पीछे घुसी कार-
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथूपुर निवासी 45 वर्षीय गृजेश पंथ हल्द्वानी में ही बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर कायर्रत थे। जो अपने माँ और पिता के साथ दिल्ली माँ का इलाज करवाने जा रहे थे। तभी गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीओ दफ्तर के पास यह हादसा हो गया। जिसमें खड़े एक ट्रक में कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गयी। इस हादसे में एसडीओ गृजेश की मौके पर मौत हो गई। वही उनकी माता और पिता घायल हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही इस हादसे में चालक भी घायल हुआ है।