Site icon Khabribox

सावधान: यहां अगर आप बिना हेलमेट वाहन से गूजरे तो खुद कटेगा आपका चालान

पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट पहनने को बेहद जरुरी बताया जाता है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हैं, ऐस़ो को नियमों के पालन हेतु पुलिस इनका चालान काटते है।

ऐसे कटेगा चालान-

वही अब बरेली में यातायात नियमों का पालन न करने वालों का खुद ही चालान कट जाएगा। जी हाँ आपको रास्ते में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं रोकेंगे। अब बगैर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ही नियमों के उल्लंघन पर आपकी फोटो खींच जाएगी और चालान आपके घर पहुंच जाएगा।

21 चौराहे को इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा-

स्मार्ट सिटी के तहत 163 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 21 चौराहे को इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से जोड़ा जा रहा है। जिसमें अक्टूबर में छह चौराहे पर यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। जिससे लोग हेलमेट का प्रयोग न करें तो उनका चालान कट जाएगा। वही नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए भी यह एक अच्छी पहल है।

Exit mobile version