Site icon Khabribox

सावधान: ओमिक्रोन के नये वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, हो सकता है खतरनाक, बच्चों का रखें खास ख्याल

भारत में जब कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दी, इससे पूरा देश प्रभावित हुआ। वहीं अब कोरोना के नये वैरिएंट ने टैंशन बढ़ा दी है।

नये वेरिएंट का खतरा-

जिसके बाद अब ओमिक्रोन के वेरिएंट एक्सई ने भारत में एक बार फिर से हाहाकार मचा दिया है। इस वेरिएंट के संक्रमण की दर ओमिक्रोन से भी दुगनी है और यह उससे भी दुगनी तेजी से फैलता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ओमिक्रोन ने जितने लोगों को अपनी चपेट में लिया था इस बार उनकी संख्या 2 गुना अधिक हो सकती है। इसका असर उत्तराखंड में भी पड़ सकता है। उत्तराखंड में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं जो कि एक बुरा संकेत है ऐसा माना जा रहा है कि मई में उत्तराखंड में ओमिक्रोन के वेरिएंट एक्सई के मामले तेजी से सामने आ सकते हैं। इस बार बच्चों में संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को कोरोना की चौथी लहर और संक्रंमण से बचाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में जागरूकता बेहद‌ जरूरी है।

Exit mobile version