केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सीबीएसई से जुड़े छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है। सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट की घोषणा के लिए 31 जुलाई 2021 तक की तारीख बताई है। जिससे पहले सीबीएसई परिणाम घोषित कर देगा।
25 जुलाई तक फाइनल करना होगा रिजल्ट-
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट को अंतिम रूप देने की अंतिम तारीख को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सीबीएसई ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि 21 जुलाई को ईद के कारण इसे राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते पहले क्लास 12 के परिणामों को अंतिम रूप देने की तिथि 22 जुलाई थी। जो अब बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है।