March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

16 जून से फिर से खुलेंगे केंद्रीय संरक्षित स्मारक,स्थल और संग्रहालय, एएसआई ने की घोषणा

भारत ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का भयंकर प्रकोप झेला है। जिससे भारत में हालात खतरनाक साबित हुए हैं। जिसके बाद अब कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने लगी है। जिसके चलते अब स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को खोल दिया जाएगा।

16 जून से फिर खुलेंगे स्मारक, स्थल और संग्रहालय-

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि एएसआई  के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से फिर से खोल दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण में हो रही गिरावट के चलते यह फैसला लिया गया है।

15 जून तक बंद रखने के थे आदेश-

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने अपने सभी स्मारकों को 15 जून तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था। जिसमें 3,693 स्मारकों और 50 संग्रहालयों को बंद करने की घोषणा की गई थी। वही इससे पहले सरकार ने 31 मई तक के लिए देश के सभी संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया था।