Site icon Khabribox

चंपावत: नेपाल राष्ट्र से विगत 04 वर्षो से गुमशुदा नाबालिग बालक को हिमाचल प्रदेश से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया

विगत दिनों जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को जिला डोटी नेपाल राष्ट्र निवासी एक महिला द्वारा बताया गया कि 4 वर्ष पूर्व उसका एक नाबालिग़ बेटा किसी बात से नाराज होकर घर से कही चला गया था । जिसकी बाल संरक्षण इकाई नामक एनजीओ जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में होने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं एक गरीब महिला हूं अतः मेरे बच्चे को वापस घर लाने में मेरी मदद करें।

बालक को माँ के सुपुर्द किया गया

          उक्त सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा द्वारा बाल संरक्षण इकाई जिला मंडी हिमाचल प्रदेश से संपर्क कर उक्त बालक को एनजीओ के अधिकारियों के माध्यम से बनबसा बुलाया गया तथा नेपाल राष्ट्र से नाबालिक की मां को बुलाकर पूर्ण शिनाख्त के बाद उक्त बालक को उनके सुपुर्द किया गया।

एनजीओ टीम

डी0आर0 नायक,  ओम कृष्ण धर्मेन्द्र कुमार

पुलिस टीम-

म0उ0नि0 हिमानी गहतोड़ी प्रभारी AHTU बनबसा
कानि0 राजेंद्र भट्ट, कानि0 गणेश बिष्ट, कानि0 सुभाष पाण्डेय, म0कानि0 भावना उप्रेती शामिल रहे ।

Exit mobile version