Site icon Khabribox

चंपावत: 20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहे है अभियान के तहत टनकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

20 ग्राम स्मैक की गई बरामद

टनकपुर के एसएचओ चंद्र मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप के पास से नानकमत्ता निवासी नसा तस्कर कोमल सिंह को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। एस एच ओ ने बताया नशा तस्कर स्मैक को लोहाघाट व पिथौरागढ़ क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचा करता था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है । मालूम हो चंपावत पुलिस ने शनिवार को एक करोड़ रुपए की स्मैक पकड़ी थी।

Exit mobile version