उत्तराखंड के चम्पावत से जुड़ी खबर सामने आई है। टनकपुर में पुलिस ने 3.05 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है ऑपरेशन क्रैकडाउन
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मनिहारगोठ रेलवे पटरी के पास चेकिंग अभियान चलाया।
युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान वार्ड नं तीन, वर्मा लाइन निवासी 34 वर्षीय उस्मान पुत्र नबी हसन को 3.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।