चंपावत: अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, अग्निवीर बनने के लिए दौड़े इतने युवा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चंपावत के बनबसा में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हो रही है।

अग्निवीर भर्ती रैली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार से भर्ती रैली के दूसरे चरण में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई ।जिसमें पहले दिन रविवार को पिथौरागढ़, मुनस्यारी, बंगापानी, थल, तेजम, गंगोलीहाट, कनालीछीना और बेरीनाग तहसीलों के नौजवान अग्निवीर भर्ती में शामिल हुए। इस अग्निवीर रैली में कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़, मुनस्यारी, बंगापानी, थल, तेजम, गंगोलीहाट, कनालीछीना और बेरीनाग तहसील के लगभग 1500 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसके बाद दौड़ मे सफल हुए अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा हुई।