Site icon Khabribox

चंपावत: पुष्कर धामी के चेहरे पर राज्य में भाजपा ने चुनाव जीता, इसीलिए वह सीएम पद के हकदार हैं- भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी

चम्पावत विस से चुनाव जीतते ही भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने खटीमा विस से हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर सीएम चुनाव लड़ने को राजी होते हैं तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।

प्रदेश में आज जितनी भी सीटें भाजपा के पक्ष में आई हैं वह धामी की बदौलत हैं

भाजपा प्रत्याशी गहतोड़ी ने कहा कि प्रदेश में आज जितनी भी सीटें भाजपा के पक्ष में आई हैं वह धामी की बदौलत हैं। कहा कि छह माह पूर्व प्रदेश के मुखिया का पद संभालने वाले सीएम धामी ने लगातर प्रदेश की सेवा में तत्परता दिखाई। कहा कि दुर्भाग्यवश खटीमा की जनता का उन्हें साथ नहीं मिल सका।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का उदाहरण देते हुए पुष्कर धामी को फिर से उत्तराखंड का सीएम बनाने की मांग की

गहतोड़ी ने कहा कि पुष्कर धामी के चेहरे पर राज्य में भाजपा ने चुनाव जीता है। इसीलिए वह सीएम पद के हकदार हैं। उनके अलावा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का उदाहरण देते हुए पुष्कर धामी को फिर से उत्तराखंड का सीएम बनाने की मांग की है।

दूसरी बार जीते चुनाव

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अगर सीएम चुनाव लड़ने के लिए हां कह दें तो वह चम्पावत सीट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। गहतोड़ी लगातार दूसरी बार कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को पटखनी देकर चुनाव जीते हैं।

Exit mobile version