Site icon Khabribox

चंपावत:  महिला दारोगा को कैंटर ने रौंदा, मौत

चंपावत से दुखद ख़बर सामने आई है।  बनबसा थाने में तैनात महिला दारोगा विजयलक्ष्मी को एक कैंटर ने  रौंद दिया जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई ।

सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

जानकारी के अनुसार बनबसा थाने में तैनात दारोगा विजयलक्ष्मी (59) पत्नी श्याम राम बुधवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि एक कैंटर (यूके 05 सीए 1535) ने कुचल दिया । ये एक्सीडेंट का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया है । पुलिस कर्मी दरोगा को अस्पताल टनकपुर ले कर पहुंचे  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

चालक गिरफ्तार

वहीं चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  बताया जा रहा है कि चालक ने इससे पूर्व भी कई गाड़ियों को टक्कर मार नुकसान पहुंचाया है ।

Exit mobile version