चंपावत के देवीधुरा में कुछ दिन पहले एक दलित व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई थी। जिसमें बताया जा रहा था कि दलित व्यक्ति द्वारा शादी में खाना निकालने के कारण कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में अब मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात स्वर्ण के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
मृतक की पत्नी ने दी तहरीर-
जिसमें तहरीर में कहा गया है कि उसके पति को खाना खाने के दौरान बुरी तरीके से मारा पीटा गया जिससे उनकी मौत हुई है। तुलसी देवी ने कहा है कि उनके पति ने मरने से पहले उसने यह बात बताई थी।