Site icon Khabribox

चम्पावत: चम्पावत के विकास के लिए सीएम धामी ने की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चम्पावत के सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने सीमांत के विकास को लेकर वरिष्ठ नागरिकों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की कही बात

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से देश को मजबूती मिलती रही है। उन्होंने जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

पत्रकार संगठन को दिलाई शपथ

यहां सीएम ने पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश भट्ट, सचिव दीपक धामी, उपाध्यक्ष हयात राम और कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट को शपथ दिलाई।

सिवनी जिले के विकास के लिए विभाग को प्लान तैयार करने को कहा

सिवनी जिले के विकास के लिए सभी विभागों से प्लान तैयार करने को कहा। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस से जवाहर नवोदय विद्यालय में सीमांत बाल महोत्सव के शुभारंभ को रवाना हुए।

Exit mobile version