Site icon Khabribox

चम्पावत: टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर डेंजर जोन बन चुकी स्वाला की पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवक की मौत


उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश भी अपना कहर बरपा रही है। वही दूसरी ओर भारी बारिश के चलते लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है। जिसके चलते खतरा और अधिक बढ़ गया है। वही टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर डेंजर जोन बन चुकी स्वाला की पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिसकी चपेट में युवक आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और शनिवार देर शाम उसकी मौत हो गई ।

पहाड़ी से गिरा पत्थर-

जानकारी के अनुसार टनकपुर की फर्म अन्नपूर्णा ट्रेडर्स का कैंटर संख्या-यूके 03,सीए 2381 चम्पावत माल लेकर आया हुआ था। जिसके बाद माल छोड़कर कैंटर टनकपुर को जा रहा था, कि तभी पहाड़ी से पत्थर गिरकर कैंटर के शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुस गया, जिससे कैंटर का क्लीनर अनिल कुमार (24) निवासी नायकगोठ, टनकपुर घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां शनिवार रात युवक ने दम तोड़ दिया।

परिवार में मचा कोहराम-

इस घटना की खबर से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे अपनी गर्भवती पत्नी, एक छोटी बच्ची व मां को छोड़ गया है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊं सदस्य था। इस घटना के बाद से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Exit mobile version