Site icon Khabribox

चंपावत: यहां सीएमबीएडीपी के तहत लगेगा दुग्ध एटीएम


उत्तराखंड राज्य के चंपावत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना (सीएमबीएडीपी) के तहत चंपावत जिला मुख्यालय में दुग्ध एटीएम लगाया जाएगा।

उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी-

जिसमें दुग्ध संघ उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मुख्यालय में पहला मोबाइल दुग्ध एटीएम लगाने जा रहा है। जिसके बाद करीब दस लाख रुपये की लागत से एटीएम लगने के बाद उपभोक्ता मर्जी के मुताबिक दूध प्राप्त कर सकेंगे। जो उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है।

Exit mobile version