Site icon Khabribox

चंपावत: लोहाघाट स्टेडियम और बालिका स्पोर्ट्स काॅलेज के निरीक्षण पर पंहुचे राज्य खेल परिषद उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, कहा- लोहाघाट बनेगा उत्तराखंड का खेल हब

चंपावत से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट ने छमनियाचौड लोहाघाट स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम और बालिका स्पोर्ट्स कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया।

दिए यह निर्देश

जिस पर उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य प्रगति की जानकारी ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर उपाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक खिलाड़ी हितैषी योजनाओं से प्रदेश के युवाओं का रुझान अब तेजी से खेलों की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड अब केवल सैन्य भूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने निर्माणाधीन स्टेडियम की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए कहा कि कहीं भी निर्माण कार्य में त्रुटी ना हो और ट्रेक निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोहाघाट में बन रहा प्रदेश का महिला स्पोर्ट्स कालेज मुख्यमंत्री धामी की ऐतिहासिक पहल है। इस कालेज के निर्माण के बाद राज्य की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी बनकर उभरेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेलो इंडिया के सभी खेल कार्यक्रम लोहाघाट स्पोर्ट्स स्टेडियम में संचालित किए जाएंगे।

रहें मौजूद

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत,प्रदेश मंत्री निर्मल महर,नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद बर्मा,सुभाष बगौली,दीपक गोस्वामी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version