Site icon Khabribox

चम्पावत: घर में लिपाई के लिए मिट्टी लेने गयी महिला की मौत

चम्पावत : जनपद चम्पावत के डुंगरालेटी गांव में एक महिला की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई । मंगलवार को तहसीलदार विजय गोस्वामी, पट्टी पटवारी सलमान ने गांव में जाकर मौका मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी ली ।

ऐसे हुआ हादसा

महिला बसंती देवी 56 वर्षीय अपनी पोती के साथ घर की लिपाई हेतु पास के जंगल में मिट्टी लेने गयी थी । मिट्टी खोदने के लिए पहले बने करीब तीन चार फिट अंदर घुसकर मिट्टी निकाल रही थी। तभी मिट्टी का तिला अचानक महिला के ऊपर भरभराकर गिर गया । महिला की पोती ने यह सूचना घर जाकर दी । सूचना मिलते ही लोग पहुंच गए । और महिला को गड्ढे से बाहर निकाला । महिला को जब निकाला गया तब महिला की सांस चल रही  थी । महिला को लोहाघाट अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि महिला ने दम तोड़  दिया ।

Exit mobile version