Site icon Khabribox

चंपावत: सराफा की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के आभूषण चोरी

बनबसा: शुक्रवार रात चोरों ने एक सराफा की दुकान से सोने-चांदी के 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस दुकान स्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकालकर ले गए चोर

जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार में स्थित आशीष ज्वैलर्स में चोर रात के वक्त दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए‌। चोरों ने दुकान का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के आभूषण और दुकान के काउंटर के अंदर रखे आभूषण चुरा लिए। दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर निकालकर ले गए। शनिवार सुबह दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा होने का पता चलने पर दुकान स्वामी आशीष वर्मा ने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने एसएसबी की डॉग स्क्वॉड और ऊधम सिंह नगर से फोरेंसिक टीम विशेषज्ञ बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version