पहाड़ों में सड़क दुर्घटनायें थमने का नाम नहीँ ले रही हैं । अब चंपावत से सड़क दुर्घटना की दुखद खबर आयी है । जिसमें आठ लोग घायल हो गए । और दो की मृत्यु हो गयी ।
100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन
शनिवार की देर रात लोहाघाट विकास खंड के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण भी दो वाहनों से एक साथ गये थे। पूजा सकुशल सम्पन्न होने के बाद सभी लोग रात में ही वापस घर की ओर लौट आए। कारीबन एक बजे ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया ।
2 की मौत
घटना की खबर मिलते ही लोहाघाट पुलिस, फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और आस – पास लोगों की मदद से उनको निकाल उपचार के लिए भेजा । घटना में विशाल सिंह (18) पुत्र लाल सिंह और ममता (22) की मौत हो गयी । जबकि अब अन्य सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।