Site icon Khabribox

इंटरनेशनल क्रिकेट के बदले नियम, जाने क़्या हुए बदलाव

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट के नियमों में बदलाव किए गए हैं। जी हां इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नये नियम लागू होने वाले है।

MCC ने जारी की नियमों की नयी लिस्ट-

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानि एमसीसी नियम बनाता है। एमसीसी के सुझावों के आधार पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नियम लागू करती है। जिसके बाद एमसीसी ने एक बार फिर से नियमों में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं और एक अक्टूबर 2022 यानी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के कई नियम बदल जाएंगे।

यह होंगे नियम-

Law 1 खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट
Law 18 – नया बल्लेबाज आएगा क्रीज पर
Law 20.4.2.12 – डेड बॉल
Law 21.4 – गेंदबाज द्वारा रन आउट का प्रयास
Law 22.1 – वाइड जज करना
Law 25.8 – स्ट्राइकर को गेंद खेलने का अधिकार
Laws 27.4 and 28.6 – फील्डिंग साइड का अनफेयर मूवमेंट
Law 38.3 – नॉन-स्ट्राइकर का बाहर निकलना
Law 41.3 – थूक लगाने पर बैन

Exit mobile version