क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। वही एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है, जिसने क्रिकेट पर भी अपना कहर बरपा दिया है। जिसके चलते भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को होने वाली मैच को कुछ दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
भारत- श्रीलंका सीरीज कार्यक्रम में हुआ बदलाव-
कोरोना संक्रमण के कहर के चलते भारत की श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई की जगह 17 जुलाई से शुरू होगी। अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई की जगह 17 जुलाई से करेगी।
श्रीलंका टीम के 3 मेंबर हुए कोरोना संक्रमित-
कोरोना संक्रमण का कहर देश में भले ही कम हो गया है, लेकिन क्रिकेट में इसका असर बढ़ रहा है। कोरोना के प्रकोप में श्रीलंका के खिलाड़ी भी आ गए हैं। जिसमें श्रीलंका टीम के 3 मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते मैच को आग बढ़ाया गया है।
टी-20 सीरीज के कार्यक्रम में भी हुआ बदलाव-
इसी के चलते अब टी-20 सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अब 21 की जगह 24,25 और 27 जुलाई को खेला जाएगा। इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 22, 24 और 27 जुलाई को खेला जाना था।