उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के जल्द इस्तीफा देने की चर्चाएं इंटरनेट पर काफी तेजी से फैल रही है। वही खबर आ रही है कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेजा है।
राज्यपाल बदलने की चर्चा-
उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर बेबी रानी मौर्य का 3 साल का कार्यकाल बीती 26 अगस्त को पूरा हो चुका हैं। इन तीन सालों में राज्यपाल ने उत्तराखंड राज्य और महिलाओं के लिए काफी कुछ किया है। कुछ दिन पहले राज्यपाल का गृह मंत्री से मुलाकात के बाद ही इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड में राज्यपाल बदलने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। हालांकि अभी राजभवन ने ऐसी किसी जानकारी के बारे में होने से इन्कार किया गया है।