छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में माओवादियों के हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस-आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए।
तलाश अभियान के दौरान किया हमला
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज ने बताया कि सुरक्षा बलों के काडेमेता शिविर से छह सौ मीटर की दूरी से माओवादियों ने 45वीं बटालियन के आईटीबीपी कर्मियों पर उस समय हमला किया जब वे तलाश अभियान पर थे।
पुलिस के हथियारों को भी छीना
हमले के बाद माओवादी जवानों से ए के-47 राइफल, दो बुलट प्रूफ जाकेट और एक वॉकीटॉकी छीन कर ले गए। पुलिस ने इलाके से नक्सलियों को खदेडने के लिए इलाके में तलाश अभियान शुरू कर दिया है।