March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चौखुटिया: नागाड गधेरे में बहने से होमगार्ड लापता, घटनास्थल से कुछ दूरी पर गधेरे के उफान मे मिली स्कूटी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से खतरा अधिक बढ़ गया है। जिसके चलते गधेरो, नालों का पानी भी बढ़ गया है, जिससे लोगों की जान का भी खतरा बना हुआ है।

नागाड गधेरे में बहा होमगार्ड लापता-

चौखुटिया ,तहसील मुख्यालय में होमगार्ड की ड्यूटी से प्रात: घर को लौट रहा युवक नागाड गधेरे में बह गया। तभी से युवक लापता है। जिसके बाद से रामगंगा नदी में युवक की ढूंढ खोज की जा रही है।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली स्कूटी-

वही घटनास्थल से कुछ दूरी पर गधेरे के उफान में युवक की स्कूटी मिलने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है, कि गरेर में बह गया होगा। वही घटना की जानकारी थाना पुलिस, तहसील में दी गई है।