Site icon Khabribox

चौखुटिया पुलिस ने 83 तुन की बल्लियों के अवैध परिवहन करने पर तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर अब वनसम्पदा के तस्करों पर भी कार्यवाही की जा रही है ।वन सम्पदा के अवैध परिवहन करने पर चौखुटिया पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर,  83 तुन की बल्लियां बरामद की हैं ।

तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को खनिज पदार्थों/वन सम्पदा के अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश  दिये गये है। आज दिनांक 02.06.2021 को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा खीम सिंह मेहरा उम्र-30 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह मेहरा निवासी ग्राम ढनाड पोस्ट तडागताल थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा, श्याम सिंह मेहराउम्र-52 वर्ष पुत्र पदम सिंह मेहरा निवासी ग्राम न्यौनी तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा,  नंदन सिंह उम्र 70 वर्ष पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम ढनाड पोस्ट तडागताल थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को वाहन पिकअप UK01CA-1346 में 83 बल्लियां तुन की लकड़ी (कीमत 80 हजार रुपये) अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने की कार्यवाही
इस सम्बन्ध में श्री अशोक काण्डपाल थानाध्यक्ष चौखुटिया ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण तुन की बल्लियों को बेचने के लिए तड़ागताल से चौखुटिया की तरफ ला रहे थे।
इस संबंध में थाना चौखुटिया में मुकदमा FIR No-16/ 21 धारा 26/41 भारतीय वन अधिनियम, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया । बरामद लकड़ी वन संपदा होने के कारण वन विभाग से संपर्क कर मुकदमे में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में इतने पुलिस कर्मी थे शामिल

अशोक कांडपाल थानाध्यक्ष चौखुटिया, आरक्षी नापु0  मौo अजीम, आरक्षी 25 नापु0 अनीश अहमद, आरक्षी नापु0 अनिल कुमार शामिल थे ।

Exit mobile version