Site icon Khabribox

उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते मुख्यमंत्री धामी सक्रिय, देर रात आपदा कंट्रोल रूम पहुंच व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर रात अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव मोड में हैं। राजधानी देहरादून के कई क्षेत्रों में मुख्यमंत्री निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, सभी जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करें। प्रदेश में भारी बारिश के बीच सरकारी अमला अलर्ट पर है। सचिवालय स्थित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) में इन दिनों आपदा प्रबंधन विभाग सहित तमाम लाइन विभागों के नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है। सोमवार को विशेषज्ञों की ओर से नोडल अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

नोडल अधिकारियों को दी कुशल आपदा प्रबंधन की जानकारी

सोमवार को अपर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग सविन बंसल की ओर से नोडल अधिकारियों को कुशल आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। इसी क्रम में यूएसडीएमए के विशेषज्ञों की ओर से सचेत एप, रिसोर्स मैपिंग, फोरकास्टिंग सिस्टम, वाहनों के जीपीएस का एपीआई लिंकिंग, ऑड अवर स्ट्रेटजी, आपदा प्रबंधन में नई तकनीक का उपयोग आदि की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों के आपदा नोडल अधिकारियों के क्षमता निर्माण (कैपिसिटी बिल्डिंग) के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किया जाएगा।

Exit mobile version