Site icon Khabribox

यूक्रेन में फंसे नागरिकों की हो रही वतन वापसी, अब तक इतने छात्र आये वापस

यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया है। जिसके तहत अब तक तीन विमान से फंसे हुए छात्र और नागरिकों लेकर आ चुकी हैं। रविवार सुबह 240 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा की तीसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची।

अब तक तीन उड़ानों से देश लौटे भारतीय

इससे पहले यूक्रेन में फंसे 250 भारतीयों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से एयर इंडिया की दूसरी उडा़न कल रात दिल्ली पहुंची। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर नागर विमानन मंत्री  ने कहा कि  केन्द्र सरकार यूक्रेन में फंसे प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित कर रही है। इससे पहले 219 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार को मुंबई पहुंचा था। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से की बात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्‍दोमेर जेलेंस्की के साथ बात की। पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने  हिंसा की तुरंत समाप्ति और बातचीत के लिए अपनी बात दोहराई और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रपति वोल्‍दोमेर जेलेंस्की से यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की रक्षा और सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया तथा भारतीय नागरिकों को शीघ्र और सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए यूक्रेन से सुविधा पर चर्चा की।

भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाए जाने के कार्य में विदेश मंत्रालय के दल चौबीसों घंटे जमीनी स्‍तर पर काम कर रहे हैं

विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाए जाने के कार्य में विदेश मंत्रालय के दल चौबीसों घंटे जमीनी स्‍तर पर काम कर रहे हैं। वह व्यक्तिगत रूप से भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं।

Exit mobile version