Site icon Khabribox

चमोली में बादल फटने से मची भारी तबाही, एसडीआरएफ की टीम का रेस्क़्यू अभियान जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां बादल फटने से भारी तबाही मची है। उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। वही पहाड़ों में बारिश लोगों के लिए मुसिबतों का सबब बन रही है। जिससे हादसे होने का भय बना हुआ है।

चमोली में फटा बादल-

उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आज सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटा, जिससे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आया। इस मलवे से मजदूरों के आशियाने टूट गये और एक दर्जन से अधिक वाहन मलवे में दबे हैं। जिसमें एसडीआरएफ की टीम मजदूरों को रेस्क्यू कर रही है और फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Exit mobile version