मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल के रामगढ़ में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर विश्व भारती केंद्रीय विश्वाविद्यालय के प्रथम परिसर का भूमि पूजन किया। कहा- सरकार सबका साथ और सबका विकास के तहत कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोधार्थियों के लिए बनेगा गंतव्य
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वाविद्यालय के खुलने से युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोधार्थियों के लिए भी नया गंतव्य बनेगा। धामी ने कहा कि विश्व भारती की स्थापना के लिए प्रथम चरण में 1 सौ 50 करोड़ रुपये की डीपीआर केन्द्र सरकार से स्वीकृति की प्रक्रिया में है।जिसके लिए राज्य सरकार ने 45 एकड़ भूमि में विश्वविद्यालय के परिसर की स्थापना की औपचारिकता पूरी कर ली है।