Site icon Khabribox

दिल्ली में भी कावड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध, इस संबंध में औपचारिक आदेश हुआ जारी

देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी टला नहीं है। ऐसे भी कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का भय बना हुआ है। जिसके चलते उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश की कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई है। जिसके बाद अब दिल्ली में भी कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली में कावड़ यात्रा में प्रतिबंध-

उत्तरप्रदेश में भी कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद दिल्ली में भी कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से जुड़े किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला-

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन वायरस का खतरा बना हुआ है। जिसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते ही कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है।

Exit mobile version