चीन की राजधानी पेइचिंग ( बीजिंग) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया है, साथ ही बड़े कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। स्कूलों ने फिर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। मूल्यों में बढोतरी की खबरों के बीच अधिकारी वस्तुओं की आपूर्ति और वितरण की श्रृंखला को बनाए रखने का हरसंभव प्रयत्न कर रहे है।
कोविड के भय के कारण सुपर मार्केट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं
चीन के अधिकारियों ने बताया कि वे लॉकडाउन के कारण शंघाई में खाद्य पदार्थों की कमी के कारण मूल्यों में वृद्धि और पेइचिंग में कोविड के भय के कारण सुपर मार्केट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।