Site icon Khabribox

कोरोना वैक़्सीन भी कुछ वैरिएंट पर हो रही है बेअसर, जाने कौन सा मास्क आपको रख सकता है सुरक्षित

देश में कोरोना महामारी का असर अभी भी बना हुआ है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भी अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में कोरोना वायरस के कुछ वैरिएंट पर वैक्‍सीन भी बेअसर नजर आ रही है। लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की भी अहम भूमिका है। आइये जाने कौन सा मास्क है कोरोना बचाव के लिए बेहतर-

कोरोना से लड़ने के लिए मास्क है कारगर-

कोरोना के कहर के बीच जो सबसे ज्‍यादा हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है वो है ‘मास्‍क’। इसलिए सभी देशों में मास्क पहनने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक भी किया जा रहा है। भारत में भी मास्क पहनने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। वही अब एक रिसर्च में भी साबि‍त हो चुका है कि कौन सा मास्क सुरक्षित है।

वैज्ञानिकों समेत विशेषज्ञों ने कही यह बात-

अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों समेत विशेषज्ञों ने कहा कि मास्क बनाने में इस्तेमाल सामग्री और इसमें इस्तेमाल की गई परतें कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को प्रभावित कर सकती हैं।

जाने कौन सा मास्क है बेहतर-

मास्‍क ऐसा पहनना चाहिए जो मुंह और नाक को पूरी तरह से ढंक सके। इसके अलावा दो या तीन लेयर वाला मास्‍क ज्ज्यादा सुरक्षि‍त होता है। मास्क को इस्तेमाल करने के बाद धोना जरूर चाहिए। ज्यादा समय तक एक मास्क का इस्तेमाल न करें।

Exit mobile version