March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत में होगा कोरोना वैक्सीन ‘नोवावैक्स’ का उत्पादन, 90.4 प्रतिशत कारगर

कोरोना रोधी वैक्सीन नोवावैक्स का उत्पादन भारत में शुरू होने जा रहा है। इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कर रही है। यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी।

कैसे रहे वैक्सीन के नतीजे ?

डॉ. वी. के. पॉल ने बताया कि इस वैक्सीन के नतीजे काफी अच्छे हैं। नोवावैक्स के ट्रायल डेटा के अध्ययन से इसे असरदार माना जा रहा है। इसका भारत में भी ट्रायल चल रहा है।

नोवावैक्स का चल रहा अंतिम चरण का ट्रायल

उन्होंने यह भी बताया कि नोवावैक्स के अंतिम चरण के ट्रायल चल रहे हैं। उम्मीद है कि जल्दी ही इसका उत्पादन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स बनाने वाली कंपनी बच्चों पर भी इसका परीक्षण करेगी। उल्लेखनीय है कि नोवावैक्स ट्रायल में 90.4 प्रतिशत कारगर पाई गई है।