Site icon Khabribox

उत्तराखंड में बन सकता है देश का दूसरा व्हाइट टाइगर सफारी जू

उत्तराखंड जंगली जानवरों के लिए देश की सबसे महफूज जगह में से एक है। ऐसे में हो सकता है कि अब आपको उत्तराखंड में सफेद बाघ देखने को मिले।

व्हाइट टाइगर सफारी जू को उत्तराखंड में स्थापित करने का दिया सुझाव

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को जीटीसी हेलीपेड पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य पुष्पराज सिंह ने भेंट की। पुष्पराज ने कहा की निर्देशक चाणक्य चटर्जी द्वारा चारधाम पर एक सीरियल बनाया जा रहा है, जो जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने सीरियल के मुहूर्त शॉट के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर व्हाइट टाइगर सफारी जू को उत्तराखंड में स्थापित करने का सुझाव भी दिया । उन्होंने बताया की अभी विश्व का एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी जू मध्यप्रदेश में स्थापित है।

सफेद बाघ( white tiger)

सफ़ेद बाघ एक ऐसा बाघ है जिसका प्रतिसारी पित्रैक (recessive parent) इसे हल्का रंग प्रदान करता है। एक अन्य आनुवंशिक अभिलक्षण (genetic trait) बाघ की धारियों को बहुत हल्का रंग प्रदान करता है। सफ़ेद बाघ विवर्ण नहीं होते हैं और इनकी कोई अलग उप-प्रजाति नहीं है। सफेद बाघ का द्विपद नाम Panthera tigris है।

Exit mobile version