Site icon Khabribox

दंपति ने की राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश, गिरफ्तार

एक दंपति ने कथित तौर पर राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोककर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।

शराब के नशे में धुत्त थे दोनों

बताया जा रहा है कि दंपति कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार को राष्ट्रपति भवन परिसर में घुसने का प्रयास किया था। वह दोनों राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 35 से गाड़ी तीन बेरिकेड्स को पार कर अंदर दाखिल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने दोनो को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version