Site icon Khabribox

उत्तराखंड में 14 सितंबर तक लागू हुआ कोविड कर्फ्यू, यह किया अनिवार्य

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब कम हो रही हो, लेकिन सरकार अभी भी सतर्कता बरतते हुए कोविड कर्फ्यू को आगे भी लागू रखना चाहती है। जिसके चलते उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू फिर आगे बढ़ा दिया गया है।

14 सितंबर तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू-

उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को 7 सितंबर की सुबह 6 बजे से 14 सितंबर सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसमें वर्तमान प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे। जिसमें कोविड कर्फ्यू में सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में रियायत दी हैं।

कोविड गाइडलाइनों का पालन अनिवार्य-

सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए है कि लोगों से कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्टो को भी कोविड गाइडलाइनों का सख़्ती से पालन करवाया जाए। इसके साथ ही कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version